PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, मुफ्त की ये सर्विस
1 min read
BBT Times ,
नई दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ग्राहकों को बैंकों की ओर से राहत देने का सिलसिला जारी है। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
पीएनबी ने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन पर लगने पर आईएमपीएस चार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। गुरुवार शाम पंजाब नेशनल बैंक ने इस बात की जानकारी दी है। मालूम हो कि पीएनबी ने बताया कि आईएमपीएस चार्ज का को पूरी तरह से खत्म करने का यह फैसला तत्काल रुप से प्रभावी होगी। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अब इस फैसले के बाद प्रति दिन 50,000 रुपये के ट्रांसफर के लिए कोई चार्ज नहीं देंगे। इसके पहले उन्हें आईएमपीएस चार्ज के तौर पर 5 रुपये + जीएसटी देना होता था।