प्रदेश में दुकानों के संचालन को लेकर यह व्यवस्था, जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
प्रदेश में दुकानों के संचालन को लेकर यह व्यवस्था। सैलून, रेस्टोरेंट रहेंगे पहले की तरह बंद
गृह विभाग का राजस्थान में दुकानों को खोलने पर विस्तृत आदेश। इलेक्ट्रिक, मोबाइल रिचार्ज और स्टेशनरी की खुल सकेंगी दुकानें।
स्टेशनरी की होम डिलीवरी पर करना होगा विशेष फोकस।
केवल उत्पाद बेचने वाली दुकानों को माना है शॉप की श्रेणी में
सर्विस देने वाले नहीं आएंगे दुकानों की श्रेणी में । सैलून, रेस्टोरेंट रहेंगे पहले की तरह बंद
एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के लिए भी जारी किया स्पष्टीकरण
किसानों को राहत देने के लिए जारी की गई कुछ रियायतें।
स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का करना होगा पूरी तरह पालन |