नागौरी तेलियान युवा समिति ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन, जाने पूरी ख़बर
1 min read
BBT Times ,
नागौरी तेलियान युवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल कादिर गौरी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के चलते बीकानेर के कई क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा हुआ है। रोजा रखने वाले लोगों में ज्यादात्तर गरीब व दैनिक मजदूरी वाले है। इसलिए प्रशासन द्वारा की गई फ्रूट वितरण व्यवस्था में और अधिक संसाधन लगाने की जरूरत है। अभी इस व्यवस्था में फल बाजार भाव से महंगे भावों में बेचे जा रहे है। ज्ञापन में बताया हमारे समाज के लोग जन सेवा के रूप में मंडी भाव से फल उपलब्ध करवाना चाहते है। इसलिए मांग है कि प्रत्येक वार्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा फल बेचने के लिए अधिकृत करें व फल बिक्री का समय शाम चार बजे से सात बजे तक रखा जाए। इसके अलावा दूध का वितरण भी सुबह-शाम दोनों समय करवाने का व गोपालकों को भी दूध बेचने की अनुमति प्रदान करें। जिससे आमजन को सस्ता व अच्छा दूध सुलभ हो सके। जिससे गोपालकों को भी रोजगार व पशुओं के चारे का पैसा मिलना शुरू हो सके। साथ ही रसद सामग्री की व्यवस्था में बढ़ोतरी की जाए। रोजदार लोगों के लिए रूहअफ्जा डीलर व अन्य शर्बत को लोगों तक पहुंचाया जाए अथवा संबंधित फर्म को माल बेचने की अनुमति दी जाए।