राज्य के ये जिले हो सकतें है जल्द ही कोरोना से मुक्त, बीकानेर हाल ए कोरोना । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times , बीकानेर , राजस्थान
वैश्विक महामारी कोरोना के देशभर में संक्रमित मरीज निरंतर मिल रहे हैं। राजस्थान में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पहचान में आ रहे हैं। राजस्थान में खबर लिखें जाने तक अब तक कुल 2141 मरीज सामने आ चुके हैं। राजस्थान में कुल 28 जिले कोरोना की जद में आ चुके है। साथ ही राजस्थान के 7 जिले ऐसे भी हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 100 से अधिक है।इन सबके बीच सुकून देने वाली बात यह है कि राजस्थान के 5 जिले जालौर ,सिरोही ,बारा ,बूंदी और बीकानेर संभाग का श्रीगंगानगर ऐसे भी हैं जहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। वही बाड़मेर,धौलपुर,करौली,पाली ,प्रतापगढ़,सीकर और उदयपुर ऐसे जिले हैं जहां 5 से भी कम संक्रमित मरीज हैं। वही प्रतापगढ़ और राजसमन्द ऐसे जिले हैं जहां केवल एक-एक मरीज है। बीकानेर ,उदयपुर और भीलवाड़ा ऐसे जिले हैं जहां कोरोना को लगभग मात दे दी गई है। बीकानेर में अब तक 37 संक्रमित मरीज मिले जिसमें एक बुजुर्ग संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है वही 34 कोरोना मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए हैं जो कि पूरे बीकानेर के लिए सुकून देने वाली खबर है।