Lockdown2; साधारण ढ़ंग से विवाह रचाकर, समाज सेवा का एक अदभुत उदाहरण प्रस्तुत किया । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
जोधपुर के वरुण धनाडिया बहुत ही साधारण ढ़ंग से विवाह रचाकर उस पर आने वाले खर्च को PM Cares कोष में (4 लाख 1 हज़ार) और मुख्यमंत्री सहायता कोष में (1 लाख 1 हज़ार) सहायता राशि के रूप में देकर देश हित और समाज सेवा का एक अदभुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोरोना महामारी में अपने बुजुर्ग दादा जी की बात मानते हुए पूर्व में तय तिथि पर सादगीपूर्ण तरीके से विवाह रचाना ये सब सराहनीय कार्य है। सोशल साइट्स पर तारीफ हो रही है