Lockdown2: PM नरेंद्र मोदी ने, क्या कहा मन की बात में। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बातें की 10 खास बातें-
1- पीएम ने कहा- कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की जंग जन-प्रेरित है.
2- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे जा रहे हैं, हम मिलकर लड़ रहे हैं
3- पीएम ने कहा- भले ही कारोबार हो, कार्यालय की संस्कृति हो, शिक्षा हो या चिकित्सा क्षेत्र हो, हर कोई कोरोना वायरस महामारी के बाद की दुनिया में बदलावों के अनुरूप ढल रहा है.
4-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ राज्य सरकारों के योगदान की सराहना की और कहा कि उन्होंने बेहद सक्रिय भूमिका निभाई है.
5- पीएम ने कहा, कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच जरूरतमंद देशों को दवाइयों की आपूर्ति करने का फैसला भारत के मूल चरित्र पर आधारित है.
6- प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा- जब विश्वभर के नेता कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच सहायता मुहैया कराने के लिए भारत और उसके लोगों का धन्यवाद करते हैं, तो मुझे गर्व महसूस होता है.
7- कहा कि- साथियों, रमजान का भी पवित्र महीना शुरू हो चुका है. अब अवसर है इस रमज़ान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा-भाव का प्रतीक बनाएं. इस बार हम, पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाये.
8- मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की वजह से बदलते हुए हालत में मास्क भी हमारे जीवन का हिस्सा बन रहा है. वैसे हमें इसकी आदत कभी नहीं रही कि हमारे आस-पास के बहुत सारे लोग मास्क में दिखें, लेकिन अब हो यही रहा है. इसका ये मतलब नहीं है कि जो मास्क लागाते हैं वे सभी बीमार हैं.
9- पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में एक और बड़ी जागरूकता ये आयी है कि अब सभी लोग ये समझ रहे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के क्या नुकसान हो सकते हैं. अब वो समय आ गया है कि इस बुरी आदत को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाए.
10- कहा कि देशभर से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों ने अभी हाल ही में जो अध्यादेश लाया गया है, उस पर अपना संतोष व्यक्त किया है. इस अध्यादेश में कोरोना वॉरियर्स के साथ हिंसा, उत्पीड़न और उन्हें किसी रूप में चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ बेहद सख्त सजा का प्रावधान किया गया है.
दिलीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट✍️