Covid19: 533 वें बीकानेर स्थापना दिवस पर द्रविड़ जन जागृति ने जरूरतमदों को किया, परम्परागत भोजन का वितरण। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
वैश्विक महामारी करुणा के चलते लोग डाउन में वार्ड नंबर 9 वाल्मीकि बस्ती गोगामेडी के पास शिवबाड़ी बीकानेर में जरूरतमंद लोगों को लगातार वाल्मीकि समाज द्वारा चलाई जा रही रसोई मैं आज दिनांक 26/4/ 2020 को बीकानेर के 533वे स्थापना दिवस पर द्रविड़ जन जागृति संस्थान द्वारा आज दिनांक को 400 जरूरतमंद लोगों को खिचड़ा इमली का वितरण किया गया संस्थान के संस्थापक रॉकी द्रविड़ द्वारा लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने अनावश्यक भीड़ न करने वह लोग डाउन का पालन करने हेतु निवेदन किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष सोहन द्रविड़ द्वारा लोगों से निवेदन किया गया कि अपने आसपास जितने भी जरूरतमंद लोग हैं उनकी मदद करें ताकि कोई भी प्राणी भूखा ना रहे व अपने घरों पर रहे एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करें एवं संस्थान के उपाध्यक्ष अमित तेजी एवं टीम द्वारा लोगों से अपने घरों की छतों पर पक्षियों हेतु पलसिया रखने एवं पक्षियों को चुगा दाना पानी डालने आवारा पशुओं को आहार डालने हेतु निवेदन किया गया इस मौके पर द्रविड़ जन जागृति संस्थान के सदस्य प्रेम धारीवाल, वीरेंद्र शांदड, संग्राम जावा ,त्रिलोक बारासा ,संतोष चांवरिया, जगदीश परिहार ,रमेश बारासा ,सोनू टाइगर ,सुनील पंडित पूनम घारू ,चंदन जावा, यश चांवरिया आदि शामिल थे।
“JD Singh BALA” की रिपोर्ट ✍️