Covid19: कोरोना वारियर्स के रूप में युवा कांग्रेस के भीखाराम का अभिनंदन।
1 min read
BBT Times , बीकानेर
वैश्विक महामारी कोरोना में लगातार हरसंभव आमजन की मदद करने में लगे है। आज गंगाशहर के युवा कांग्रेस के नेता भीखाराम मेघवाल का अभिनंदन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आज सुजानदेसर के पूर्व पार्षद श्मोहनलालजी माली व पूर्व द्वारा आज मेरा सम्मान श्रीफल देकर व माला पहनाकर स्वागत किया ।

साथ में एसबीआई भीनासर के शाखा प्रबंधक श्री मृत्युंजय प्रकाश, पूर्व आदूराम भाटी पूर्व पार्षद हजारीमल देवडा, उपस्थित रहे ।