Covid19: विप्र फाउंडेशन,स्वच्छता प्रकोष्ठ जरूरतमंदों को जागरूक स्वरूप मास्क वितरण ।
1 min read
BBT Times , बीकानेर
विप्र फाउंडेशन,स्वच्छता प्रकोष्ठ के मास्क वितरण कार्यक्रम ।मास्क वितरण आज 57 ,58 नम्बर वार्ड के रघुनाथसर कुआ एरिया के उत्तरी साइड,गंगा भवन,बेसिक कॉलेज,गीता रामायण स्कूल, धर्मनगर द्वार के आस-पास की गलियों में किया गया । इस अवसर पर स्वच्छता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने लोगो को समझाइश करते हुवे बताया की मास का सही तरह से उपयोग करे तथा मास्क की इस महामारी में क्या वेल्यू है इसे समझे, मास्क सड़को पर पड़े मिलते है,अतः मास्क का यूज करके इनको साबुन,से धोकर पुनः काम मे लेवे । के सी ओझा साथ थे ।