Covid19: कोरोना योध्दाओ के साथ ऐसी अमानवीय घटना, प्रशासन शीघ्र कार्यवाही करें ।
1 min read
BBT Times , बीकानेर
कोरोना संकट में बहादुरी से राष्ट्रसेवा कर रहे सफाई कामगार समुदाय की पीड़ा को क्या समाज समझेगा ?
सदी की भयंकर मानवीय त्रासदी में जब सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित है ऐसे में सूरज उगने से पहले से ही हमारे सफाई कामगार भाई बहन गली मोहल्लों, सड़कों, नालों व अस्पतालों में जोखिम में भी सफाई कर रहे हैं। सुरक्षा साधनों की कमी के बावजूद यह बहादुर व वफादार कौम राष्ट्र की महान सेवा कर रही है।
ना चेहरे पर थकान, ना कोई चिंता व भय की लकीरें. इस कौम ने सदियों से सोशल डिस्टेंस की पीड़ा को भोगा है. समाज के सबसे निचले पायदान पर अछूतों में भी अछूत होने का कड़वा घूंट पीकर भी समाज व देश की अनमोल सेवा की है जो इस संकट में भी जारी है।
हर साल सैकड़ों युवा सीवर की जहरीली गैस में मौत में समा जाते हैं, महिलाएं कई बीमारियों से त्रस्त हैं. अशिक्षा और गरीबी दामन नहीं छोड़ रही है. बहादुरी, वफादारी व राष्ट्र भक्ति तो इन्हें विरासत में मिली है।
सवाल यह है कि संकट में भी इनकी फिर से महान सेवा को देखते हुए समाज इनकी मेहनत व राष्ट्र सेवा के महत्व को समझेगा? वार्ड नं, 48 गोगागेट,वाल्मीकि बस्ती, बीकानेर निवासी दिनांक 26.04.2020 को कपिल पंडित (वाल्मीकि) टोकन नम्बर 1501नगर निगम बीकानेर का सफाई कर्मचारी रात्री के समय अपनी डयूटी निभा कर अपने निवास की ओर प्रस्थान कर रहा था उस समय कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा इस कर्मवीर योध्दा के साथ अमानवीय व्यवहार कर मारपीट की तथा गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।मै इसकी घोर निंदा करता हूँ और स्थानीय पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से मांग करता हूँ की इस घटना को अंजाम देने वालो को शीघ्र गिरफ्तार कर दण्डित करे ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और ऐसी अमानवीय प्रवृत्तियों की पुनरावृत्ति न हो ।
शान्ति लाल जावा-प्रदेशाध्यक्ष
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्ति कारी मोर्चा ,राजस्थान।
