Lockdown2: लोक उद्यम राज्य मंत्री मेघवाल ने VC के जरिए बीकानेर क्षेत्र की डाॅक्टर्स व चिकित्सा कर्मियों से ली जानकारी।
1 min read
BBT Times , बीकानेर
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर क्षेत्र के डाॅक्टर्स, ब्लाॅक सीएमओ, सी.एच.सी. प्रभारी, आयुष डाॅक्टर्स व चिकित्सा कर्मियों से बात की।
मेघवाल ने सभी डाक्टरों व चिकित्सा कर्मियों का कोरोना मुक्ति मे प्रयासों हेतु ह्नदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ” यह आप लोगों के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बीकानेर आज मुक्त है।
सांसद मेघवाल ने स्वास्थ्य कर्मीयो को कोरोना वारियर्स संबोधित करते हुए आभार जताया ।
मेघवाल ने कहा कि संपूर्ण समाज सभी डाॅक्टर्स व चिकित्सा कर्मियों का ऋणी है, जो आज निःस्वार्थ भाव से अपने जीवन को जोखिम में डालकर भी जन सेवा में लगे हुए है।
लेकिन खतरा टला नहीं है, हमें अब भी सावधानियों के साथ सतर्क रहना है।
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कहे गऐ ‘दो गज दूरी‘ का पालन करना है। फेस कवर का उपयोग करना है। बार-बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को धोना है, साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देना है।
संवाद – वार्ता के दौरान डाॅक्टर्स ने अपने सुझाव के क्रम में कहा कि पीबीएम हाॅस्पिटल मे यदि पर्चियाँ आॅन लाइन बनने लगें तो शारीरिक दूरी का पालन भी होगा और लोगों को सुविधा भी होगी।
प्रिंसिपल एस.पी.मेडिकल काॅलेज, बीकानेर श्री शैतान सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने एस. टी. सी. {सर्च, टेस्ट, क्वांटराइन, कनटैनमेंट} माॅडल को अपनाकर सफलता प्राप्त की। आयुष डाॅक्टर्स ने बताया कि सभी को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों और गाइडलाइन का पालन करना चाहिए ।
घरेलू काढ़ा, गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए।
सभी डाॅक्टरों व चिकित्साकर्मियों ने केन्द्रीय मंत्री को विश्वाश दिलाया कि हम पूरे मनोयाग व दृढ़संकल्पित होकर कोविड-19 से जंग जारी रखेंगे ।
सभी ने एक स्वर से कहा- करोना हारेगा- बीकानेर जीतेगा- भारत जीतेगा।
संवाद मे चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गऐ अध्यादेश के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया और कहा कि अब हम सभी ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
संवाद-वार्ता में प्राचार्य – SPM श्री शैतान सिंह राठौड़, प्रोफेसर डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा, प्रोफेसर डाॅ. संजय कोचर, प्रोफेसर डाॅ. पीके बैरवाल, संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेन्द्र कुमार चैधरी, सीएमएचओ डाॅ. बीएल मीणा, प्रभारी सीएचसी घड़साना डाॅ. भागीरथ बाजिया, पीएमओ राजकीय सैटेलाईट अस्पताल डाॅ. बीएल हटीला, प्रोफेसर डाॅ. अभिषेक बिनाणी, अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन मदन लाल राव, अध्यक्ष युटीबी नर्सेज एसोसिएशन मुकेश डउकिया, आयुष डाॅ. ईश्वर चन्द शर्मा, आयुष डाॅ अनिश चैहान एवं चिकित्साकर्मीं उपस्थित रहें।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सभी का पुनः आभार प्रकट किया और कहा कि केन्द्र सरकार को अपने सभी डाॅक्टर्स व चिकित्साकर्मियों पर गर्व है एवं वह उनके लिए ह्नदय से आभारी है।
सादर प्रकाशनार्थ_