Covid19: राजस्थान में 66 और मिले कोरोना संक्रमित । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज 66 नए पॉजिटिव मरीज मिले जबकि कोटा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। आज सुबह सबसे अधिक कोटा में 19 पॉजिटिव मिले वहीं राजधानी जयपुर 17, जोधपुर 12 ,अजमेर 11, धौलपुर 2, टोंक 3 और सीकर में एक पॉजिटिव मरीज मिला। प्रदेशभर में अब-तक 2328 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है जबकि 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोटा में एक की मौत
आज सुबह आई रिपोर्ट में कोटा में 19 नए पॉजिटिव मरीज मिले जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। आज सुबह मिले सभी पॉजिटिव मरीज बजाजखाना और इंद्रा मार्केट के रहने वाले है वहीं श्रीपुरा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव आने के मौत हुई।