आधी कीमत में राशन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य, पांचवें दिन भी जारी । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा अति जरूरतमंद स्वाभिमानी व्यक्तियों को बाजार भाव से लगभग आधी कीमत में राशन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। क्लब के गिरिराज खैरीवाल के अनुसारआज गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज व समाजसेवी त्रिलोकी कल्ला भी कुम्हारों के मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे। क्लब के योगेश पुरोहित, विनोद जोशी, किशनलाल गेधर, गौरीशंकर जाजड़ा व बद्री प्रजापत ने उन्हें क्लब के इस सेवा कार्य तथा लॉक डाऊन के दौरान क्लब द्वारा किए गए अन्य सेवा कार्यों के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर क्लब के किशनलाल गेधर द्वारा गंगाशहर थाने के लिए सेनेटाईजर की बॉटल्स थानाधिकारी श्री भारद्वाज को भेंट की गई। क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी दिशा निर्देशों की पालना पूरी मुस्तैदी से करते हुए समाजसेवा के इस जज्बे को देखकर थानाधिकारी भारद्वाज ने इस अवसर पर क्लब के सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना फाइटर्स बताते हुए उनकी सराहना की। त्रिलोकी कल्ला ने भी क्लब के कार्यकर्ताओं की इस विकट परिस्थितियों में मेहनत की खुले मन से प्रशंसा की। राजाराम बिश्नोई,हेमंत शर्मा, विजयपाल चौधरी, जसराज जोशी, चतुर्भुज तिवाड़ी, वेदप्रकाश आर्य,किशनलाल गेधर, सी पी सोनी, अरुण सुथार,ओमी सुथार, रवि सिरोही, नंदू चौधरी, मयंक शर्मा, भावेश पुरोहित, शिव सुथार, राजेश जोशी, शिवप्रकाश जोशी, कालूसिंह राजपुरोहित, मंगल जोशी, प्रदीप जोशी, मनोज नाहटा, शरद पुरोहित, धीरज चौधरी इत्यादि कार्यकर्ताओं द्वारा सारी व्यवस्थाओं को पूरी मुस्तैदी के साथ संभाला जा रहा है। सोमवार को क्लब की ओर से लगभग 300 किट उपलब्ध कराए। इस से पहले शनिवार को खेतेश्वर बस्ती में 200, शुक्रवार को विश्वकर्मा कॉलोनी में 150 व गुरूवार व मंगलवार को गोपेश्वर बस्ती में 250 व्यक्तियों को यह सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस किट में आटा, चावल, चीनी, नमक व साबुन का विक्रय लगभग आधी कीमत पर किया जाता है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा ध्यान रखा गया।