ज़िला कलक्टर गौतम ने ये लिखा क्वारेंटाइन से निकले लोगों को पत्र।
1 min read
BBT Times , बीकानेर

जिला कलक्टर एक और जहां सख्ती से कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर काफी भावुक होकर कोरोना से मुक्त हुए लोगों से जुड़ रहे हैं। बीकानेर से क्वारेंटाइन से मुक्त हुए लोगों को मंगलवार को जब सेंटर से रवानगी दी तो एक पत्र दिया। इस पत्र में लिखा है कि आप सभी का आत्मविश्वास ही इस लड़ाई में महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही इन लोगों को अगले १४ तक घर में ही आइसोलेट रहने के निर्देश भी दिए हैं।