हर मुमकिन मदद पहुचाने का प्रयास कर रही है कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से लगातार जरूरतमंदों के लिए भोजन, रोजमर्रा की जरूरत की चीजे व जानवरों के लिए घास , रोटी,चुग्गा की निरन्तर व्यवस्था की जा रही हैं संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में हर जरूरतमंद चाहे वह इंसान हो या जानवर तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सूचना देने पर संस्था ने रैन बसेरों में रुके हुए मजदूरों के लिए दैनिक जरूरत के सामान की व्यवस्था की करणी सेना के उपाध्यक्ष श्री रोहित श्रीमाली के द्वारा सूचना देने पर संस्था ने जयपुर जोधपुर बाईपास पर पलायन कर निकले हुए मजदूरों के लिए भोजन चाय उनके बच्चों के लिए दूध व बिस्कुट की उचित व्यवस्था की जानवरों पशु पक्षियों के लिए इस संस्था द्वारा रोजाना चारा चुग्गा रोटी इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।