उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देहात जिलाध्यक्ष गहलोत से जाने बीकानेर के हालात।
1 min read
BBT Times , बीकानेर
आज जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत से राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने दूरभाष के माध्यम से जाने बीकानेर के हालात एवं कोरोनो महामारी के विषय मे की चर्चा।
जिला अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री सचिन पायलट को बीकानेर क्षेत्र की रिपोर्ट बताते हुए कहा कि बीकानेर जिला पूर्ण रूप से कोरोना मरीजो की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना मुक्त हो चुका है। कोरोना वारियर्स के रूप में मेडिकल स्टाफ,पुलिस प्रशासन, निगम कर्मचारी अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं। आमजन की सजगता व प्रशासन की मेहनत से यह जीत हुई है। गहलोत ने कहा कि भामाशाहों द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन, सूखे राशन की निरन्तर सेवा जारी है।
इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए हर सम्भव प्रयासरत रहेंगे। बीकानेर के भामाशाहों ने मानव धर्म निभा कर इस संकट की घड़ी में मानव सेवा करने में प्रशासन के साथ हरसंभव मदद करने में जुटे हुए हैं।
गहलोत ने कहा कि जिले के मंत्री , विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशी , प्रधान , चैयरमैन, तमाम पार्टी नेता एवं जनप्रतिनिधियों ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, विभाग प्रकोष्ठों एवं देहात कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं भामाशाहों द्वारा जरूरत मन्द परिवारों की सेवा हेतु सभी के सहयोग से कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रत्येक फैसले का आभार व्यक्त करता हू।