सम्पूर्ण भारत वर्ष से कोरोना महामारी के विनाश को लेकर माँ दुर्गा के महामारी नाशक मंत्र जाप ।
1 min read
BBT Times , बीकानेर
आज आरोग्य सिद्धि संकल्प दिवस के अंतिम दिन बीकानेर में सभी विप्र जनों ने अपने अपने घरों में माँ भगवती दुर्गा के महामारी नाशक मंत्र जाप का तिल जौ घी चीनी कपूर गूगल धूप आदि यज्ञादि सामग्री से पूर्णाहुति हवन किया गया।

विप्र फाउंडेशन बीकानेर (शहर) के जिला महामंत्री गिरधर जोशी ने सपत्नीक सपरिवार पूर्णाहुति हवन कर माँ भगवती दुर्गा से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की। विफा के जिला महामंत्री गिरधर जोशी ने बताया कि वे यथासम्भव हर जरूरत मंद लोगों तक भोजन/राशन पहुंचाने के साथ निःशुल्क मास्क का विरतण करवाने के हर सम्भव प्रयास जारी रखेंगे। जिसमे विप्र भामाशाह सूरज भादाणी ,गोपा महाराज ,दीपक बाबू ,शिवाजी ,रघु पहलवान नरेश जोशी ,कांतिलाल, रूपेन ,बल्लू ,अशोक, गौरव मनोज, नथमल ,राजा आदि अन्य का सहयोग और समर्थन प्रशसनीय है।