53 की उम्र में इरफ़ान एक से बढ़कर एक अवॉर्ड जीत चुके थे । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times ,
इरफ़ान खान. इरफ़ान अली खान. नहीं रहे. 29 अप्रैल 2020 को आख़िरी सांस ली. 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इनके कई किरदार लोगों के जहन में छपे हुए हैं. हासिल के रणविजय सिंह से लेकर हैदर के रूहदार तक
अभी बात करेंगे इरफ़ान के उन फिल्मों की, जिनके लिए उन्हें अवॉर्ड मिले
हासिल – 2004
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- नेगटिव रोल के तौर पर सबसे बेहतरीन एक्टिंग के लिए
लाइफ इन अ मेट्रो – 2008
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए
इंटरनैशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए
स्क्रीन अवॉर्ड्स- बेस्ट कॉमेडियन के लिए
स्लमडॉग मिलिनियर – 2008
स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड- मोशन पिक्चर में शानदार प्रदर्शन के लिए
सेंट्रल ओहियो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन- बेस्ट एन्सेम्बल के लिए
पान सिंह तोमर – 2013
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवार्ड, बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का ख़िताब
स्क्रीन अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
द लंचबॉक्स – 2014
एशियन फिल्म अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
एशिया-पेसिफिक फिल फेस्टिवल- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
दुबई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
प्रोडूसर गिल्ड फिल्म अवार्ड्स- स्टार वर्डिक्ट परफ़ॉर्मर ऑफ़ द इयर, इंटरटेनर ऑफ़ द इयर
हिंदी मीडियम – 2016
स्क्रीन अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स- बेस्ट एक्टर
इस सबके साथ ही उन्हें ये 3 ख़ास ख़िताब भी मिले थे
2010: GQ मैगज़ीन के भारतीय एडिशन द्वारा ‘मेन ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड
2011: अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के लिए शानदार काम करने के लिए इंटरनैशनल फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स
2011: कला के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान
इरफ़ान आखिरी बार 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ में दीपक डोबरियाल, राधिका मदान और करीना कपूर के साथ नज़र आए थे. इस फिल्म की रिलीज़ के ठीक अगले कुछ ही दिनों के भीतर देशभर में कोरोना वायरस का हाहाकार शुरू हो गया. थिएटर्स वगैरह बंद हो गए. बाद में ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ को ‘डिज़्नी+हॉटस्टार’ पर रिलीज़ कर दिया गया