रानी बाजार,इंडस्ट्रीज एरिया को कर्फ़्यू मुक्त करने। के लिये मुख्यमंत्री गहलोत व कलेक्टर को पत्र
1 min read
BBT Times ,
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ व सहसचिव वेदप्रकाश अग्रवाल ने रानी बाजार,इंडस्ट्रीज एरिया को कर्फ़्यू मुक्त करने के लिये मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व बीकानेर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि बीकानेर में सारे औद्योगिक एरिया खुले हैं वहीं पर रानी बाजार ओधोगिक छेत्र में रोड़ नम्बर 01 से रोड़ नम्बर 05 तक कर्फ़्यू पिछले काफी दिनों से लगा हुआ है। आपसे निवेदन है कि इस औद्योगिक क्षेत्र में कोई भी कोरोंना पेसेंट नही आया इस लिये इस औद्योगिक क्षेत्र में भी रोड नम्बर 05 से आगे कर्फ़्यू नही है इस लिये। निवेदन है कि इस रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के पास ज्यादा जनता का रहवास भी नहीं है और इस लिये यहाँ व्यापारिक गतिविधियां ही ज्यादा होती है इस लिये रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के रोड़ नम्बर 01 से रोड़ नम्बर 05 तक का कर्फ़्यू हटवाने की कृपा करे ।