मुंबई: फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन ।
1 min read
BBT Times ,
बॉलिवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को मुंबई के Sir H. N. Reliance Foundation Hospital में ऐडमिट करवाया गया है। ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने एक बातचीत में भाई ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें एडमिट किया गया है। इस समय अस्पताल में नीतू सिंह ऋषि कपूर के साथ हैं। करीबी बताते हैं कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor in Hospital) की तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया।
खबर लिखे जाने तक यह बात साफ नहीं हुई है कि ऋषि कपूर को अस्पताल (Actor Rishi Kapoor in Hospital) में कब भर्ती किया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, ऋषि कपूर एक हफ्ते से मुंबई के Sir H. N. Reliance Foundation Hospital में ऐडमिट हैं। खबर तो यह भी आ रही है कि मिस्टर कपूर आईसीयू (Rishi Kapoor in ICU) में हैं और उनकी तबीयत गंभीर है।
वुधवार को फिर बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में अस्पताल में हुए भर्ती
भारत लौटने के बाद ऋषि कपूर बिल्कुल स्वस्थ थे, लेकिन खबर है कि पिछले एक महीने से मिस्टर कपूर की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। बुधवार को उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पिछली बार जब ऋषि कपूर मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे तब एक बातचीत में बताया था, ‘मुझे इंफेक्शन हुआ था और उसका इलाज चल रहा है। कोई घबराने की बात नहीं है। शायद प्रदूषण की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया।’