राजस्थान में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 2500 पार हो गई है। कल रात नौ बजे तक
2438 थी, जो 12 घण्टे बाद 86 बढ़कर 2524 हो चुकी है।
इसमें सर्वाधिक 59 जोधपुर से हैं। 14 जयपुर से हैं। कोटा और टोंक से 2-2, अजमेर से 4, चित्तौड़ से 3 तथा धौलपुर-अलवर से एक-एक मरीज रिपोर्ट हुआ है।