कोविड19 के चलते आमजन तक पहुँच रही स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल OPD यूनिट।
1 min read
BBT Times
,
राजस्थान सरकार के आदेशानुसार करोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियां के मरीजों के लिए आसानी से दवा उपलब्ध करवाना वह इलाज के लिए घर घर जाकर दवा और उनकी इलाज की व्यवस्था के लिए मेडिकल मोबाइल ओपीडी व्यवस्था की गई है जो लॉकडाउन का पालन करते हुए आमजन बाहर नहीं निकल पा रहा है उन्हें वही घर के आस-पास दवा व निशुल्क इलाज मिल सके आज इसी के तहत मोहता सराय इलाके में शहरी व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर वह पूरा स्टाफ दवाई सहित उपलब्ध रहे जहां उन्होंने 100 से डेढ़ सौ लोगों को इस मोबाइल ओपीडी यूनिट की सुविधा का लाभ दिया यह जानकारी वहां उपलब्ध डॉक्टर द्वारा दी गई और सभी मरीजों को समाजिक दूरि हाथ को बार बार धोना मुंह और नाक को मास्क से ढकने की समझाइश कि!