कोरोना कहर के बीच बीकानेर से एक बार फिर राहत भरी खबर !
1 min read
BBT Times , बीकानेर
प्रदेश में कोरोना कहर के बीच बीकानेर से एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई। जहां अभी-अभी 43 जांचे कोरोना निगेटिव आई है। जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने की है। मीणा ने बताया कि आज सुबह 69 कोरोना की जांच निगेटिव आई थी और अब 43 जांचें भी कोरोना निगेटिव आई है, कुल 112 जांच कोरोना निगेटिव आई है।