मारुति वैन और 15 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर आरोपी गिरफ्तार,
1 min read
BBT Times ,बीकानेर
लॉकडाउन में हथकढ़ शराब माफीया सक्रिया है, जो कि महंगे दामों में लोगों को हथकढ़ शराब उपलब्ध करवा रहे है। छत्तरगढ़ पुलिस ने हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेन्द्र बारूपाल से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण नगर निवासी मुलाराम पुत्र खिराजराम जो कि मारुति वैन में 15 लीटर हथकढ़ शराब डालकर ले जा रहा था। पुलिस ने वैन को रूकवाकर जांच की तो 15 लीटर हथकड़ शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर व वैन को जब्त कर लिया।