Covid19: समाज सेवी स्व. रतनलालजी की याद में जरूरतमंदों को आटा वितरण !
1 min read
BBT Times ,बीकानेर
समाज सेवी भरत चागरा, दिनेश चागरा, भवानी चागरा द्वारा बीकानेर नेतृत्व मैं covid-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकारी एडवाइजर व सोशल डिस्टेसिग का पूर्णतया पालन करते हुए कल को गोगागेट बांद्रा बास वार्ड 48 में जरूरतमंद मजदूर वर्ग विधवा इत्यादि 50 परिवार को 5-5 kg आटा वितरण किया गया। नगर निगम आर एस अधिकारी अर्चना व्यास रिधकरण (पिए कमिश्नर आयुक्त के) पार्षद नंदलाल जावा, रतन घरु, मोती तेजी, बलेवश चावरिया, थानमल पंडित, मदन पड़िहार, अजुन जावा, जीत घारू, सत्यनारायण सियोता सभी मौजूद रहे।