कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने अभिनेता श्री ऋषि कपूर के निधन पर दुःख जताया !
1 min read
BBT Times,बीकानेर
जयपुर । कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मशहूर फिल्म अभिनेता श्री ऋषि कपूर के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि ऋषि कपूर ने भारतीय फिल्म जगत में अपने दादा स्व. पृथ्वीराज कपूर एवं पिता स्व. राज कपूर की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी सदाबहार अभिनेता और एक जिंदादिल इंसान थे। देश के कला एवं सिने जगत में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
डॉ. कल्ला ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।