राजस्थानी मोट्यार परिषद् की कार्यकर्ताओं के द्वारा कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्र चौखुटि में मास्क बांटे गए।
1 min read
BBT Times ,
राजस्थानी मोट्यार परिषद् की कार्यकर्ताओं प्रीती राजपुरोहित के द्वारा आज मास्क सिलाई करके अपने आस-पास के कर्फ्यु ग्रस्त क्षेत्र चौखुटि क्षेत्र में मास्क से वंचित बच्चों और बड़े बुजुर्गो को मास्क बांटे गए। कार्यकर्ता प्रीती ने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को करके काफी प्रेरणा मिलती है। ज्ञात रहे राणीसर बास व चौखुटी पुलिये के पास बीकानेर में सबसे पहले लगने वाला कर्फ्यु ग्रस्त इलाका है, यहां समय समय पर प्रशासन और समाजसेवकों द्वारा उचित खाद्य सामग्रियों का वितरण होता रहता है जिससे यहां के मोहल्लेवासियों को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो रहीं हैं।