वेटरनरी विश्वविद्यालय में बने नए अधिष्ठाता एवं निदेशक प्रो. आर.के. सिंह अधिष्ठाता-बीकानेर।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
वेटरनरी विश्वविद्यालय में वेटरनरी कॉलेज, बीकोनर के अधिष्ठाता पद पर प्रो. आर.के. सिंह और स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर के अधिष्ठाता पद का कार्यभार प्रो. संजीता शर्मा को सौंपा गया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा गुरूवार को जारी इन आदेशों के तहत प्रो. हेमंत दाधीच को निदेशक अनुसंधान के पद का कार्यभार भी सौंपा गया है। ये सभी अपने वर्तमान पद के साथ-साथ इन पदों का अतिरिक्त कार्य भी करेंगे। गुरूवार को हीे प्रो. राकेश राव और प्रो. जी.सी. गहलोत के अधिष्ठाता पद से सेवानिवृति उपरांत ये आदेश जारी किये गए हैं।