बुक स्टेशनर्स एसोसिएशन द्वारा पीएम केयर फंड में 71 हजार का चैक।
1 min read
BBT Times , बीकानेर
बीकानेर बुक स्टेशनर्स एसोसिएसन द्वारा आज बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फंड में 71000 रुपये #कोरोना महामारी के दौरान सहयोग के रूप में जमा कराए आज बुक स्टेशनर्स यूनियन के सदस्यों संजय पुगलिया, नंदकिशोर मोदी, राजेश मदान और मिस्टर मखीजा द्वारा जिला कलेक्टर को यह सहयोग राशि भेंट की गई। इस वक्त पर में बीकानेर जिले के समस्त बुक स्टेशनर्स का आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूँ और उमीद करता हूँ कि हम सब मिलकर आगे भी इसी तरह देश पर आई विपदा से लड़ते रहेंगे ।
दिलीप कुमार गुप्ता की ख़बर