मजदूर दिवस के उपलक्ष में “स्पेशल स्टोरी” !
1 min read
BBT Times, बीकानेर
सीनियर जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता की खबर
किसान दिवस पर बीकानेर के आर्टिस्ट महावीर रामावत ने लगभग 21000 से अधिक मूंग के दानों के साथ बनाई देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इस तस्वीर को बनाने में लगभग 12 घंटे से अधिक लगे किसान की मेहनत जो किसान अपने खेतों में राई मूंग चने की दाल सौंफ आदि सामग्री से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पोर्ट्रेट बनाया है उसी को दर्शाते हुए किसान की मेहनत को दिखाते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री को एक संदेश भी दिया है कि किसान है तो देश की शान है