Lockdwon3: विजयराज डांवर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
विजयराज डांवर, सचिव, बगेची पंचायत मैढ़ सुनारान ने मुख्यमंत्री के पत्र में लिखा कि लाॅक डाउन व कफ्र्यू के कारण बीकानेर डेढ़ सौ से अधिक श्मशानों में दिवंगत लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की कमी हो रही है। वन विभाग की ओर से लकड़ियां नहीं पहुंच रही है तथा आरा मशीनें भी बंद है। स्वर्णकार समाज की बगेची, इंदिरा गांधी नहर काॅलोनी के लावारिस लाशों की अंत्येष्टि करने वाले श्मशान और सर्व समाज की अंत्येष्टि वाले परदेशियों की बगेची व अन्य श्मशान में लकड़ियों की कमी हो रही है।
आने वाले कल व परिस्थितियों को देखते हुए मुर्दों की अंत्येष्टि के लिए जस्सूसर गेट सहित अन्य क्षेत्रों में लकड़ी परिवहन को छूट दें तथा आरा मशीनों को सरकार की ओर से आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना करवाते हुए चालू करवावें जिससे लकड़ियों को कटवाकर श्मशानों में रखवाया जा सकें। वन विभाग की ओर से श्मशानों में निःशुल्क या रियायती मूल्य लकड़ियां सुलभ करवाई जाए। आप इस महत्वपूर्ण समस्या पर सहृृदयता से विचार करते हुए, मानवीय दृृृष्टिकोण अपनाते हुए लकड़ी परिवहन करने तथा आरा मशीनों में लकड़ियों को कटवानें की अनुमति प्रदान करें। पता चला है कि करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में दो आरा मशीनें चालू है लेकिन लाॅक डाउन व कफ््यू के कारण श्मशान से लकड़ी ले जाकर वहां से कटवाकर लाना मुश्किल भरा कार्य है।
निवेदन पर मानवीयता रखते हुए कृृपा कर लकड़ी परिवहन करने व वैद्य मघाराम काॅलोनी के आरा मशीनों को शुरू करवाने की व्यवस्था करवावें। साथ ही श्मशान में सेवाएं देने वाले मुर्दों को जलाने वालों को पास जारी करवावें ताकि वे सेवा कार्य सुगमता से कर सकें।