कृषि कुओं व घरों में मिलेगी निर्बाध बिजली, पूर्वमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के प्रयास रंग लाए !
1 min read
BBT Times, लूणकरणसर, हेमेरां
राजस्थान सरकार की किसान कल्याणकारी सोच के चलते गांव-गांव बिजली व पानी की सुविधाएं सुदृढ़ की जा रही है हैं।
पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में विकास कार्य करवाने की कड़ी को आगे बढ़ाया है। पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल द्वारा रानीसर गांव में स्वीकृत करवाए गए 33/ 11 केवी विद्युत सब station के रिस्ट्रक्चरिंग का काम गुरुवार को पूर्ण हो गया।
इस विद्युत सब स्टेशन के शुरू होने से रानी सर गांव में कृषि को वह घरेलू कनेक्शनों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। अब तक वोल्टेज में कमी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति करवाई थी, जिसके रिस्ट्रक्चरिंग का काम पूरा हो गया है । नापासर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन राम कुकणा सहित आसपास के गांवों के निवासियों वह किसानों ने इस कार्य को करवाने पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का आभार व्यक्त किया है।