राजस्थान में कोरोना एक और जिले में फैल गया है। अब प्रदेश के 33 में से 29 जिलों में इसका प्रकोप है। आज सुबह 9 बजे की अपडेट में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 2678 हो चुके हैं। जयपुर में सर्वाधिक 933, जोधपुर में 547, कोटा में 205, अजमेर में 162, टोंक में 134 पॉजिटिव हो गए हैं।