विद्या भाटी ने “The Most Popular Speaker Of India, Award 2020 “प्राप्त कर बीकानेर का नाम किया रोशन।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का प्रदत्त विषय समय की कसौटी पर बीकानेर की विद्या भाटी ने राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व किया।विद्या भाटी ने Lafz Indian Speaker Forum से “The Most Popular Speaker Of India, Award 2020 “प्राप्त कर बीकानेर का राजस्थान मे व राजस्थान का भारत मे परचम लहरा कर राजस्थान का नाम रोशन किया। जनक्रांति फाउंडेशन के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप कड़ेला ने बताया कि विद्या भाटी राजकीय विधि महाविद्यालय की होनहार छात्रा है।
उक्त प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से हुई थी और इसका परिणाम आज ही जारी हुआ है।