Covid19: 95 साल की वृद्धा ने पीएम राहत कोष में दे दी पेंशन, ! जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
उदासर की एक वृद्धा के सेवा के जज्बे को देखकर सब अभिभूत हुए। उदासर के ही निवासी युवा व्यवसायी पवन महनोत ने बताया कि शनिवार को ग्राम निवासी 95 वर्षीय पैम्पा देवी मेघवाल ने अपनी पेंशन पीएम राहत कोष में देने की इच्छा जाहिर की। पैम्पा देवी अस्वस्थता की वजह से बीकानेर आकर जमा करवाने में असमर्थता जताई और एक माह की पेंशन नौ हजार रुपए का चैक महनोत को सौंप दिया। इस दौरान उनका पौत्र भागीरथ भी साथ था। वृद्धा के इस सेवा जज्बे को देखकर सभी ने उन्हें सैल्यूट किया तथा ताली बजा कर उन्हें भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया। उदासर में भी आज यही चर्चा रही।