लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन सादगीपूर्ण मनाया ।
1 min read
BBT Times, नापासर
आज लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने लाडले नेता का जन्मदिन मनाया। इस कड़ी में नापासर में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दाऊ मोहता ने टीम के साथ मिलकर गाय माता को हरी सब्जी खिलाई और पक्षियों के लिए परिंडे लगाए एवं दाना(चुग्गा)डालते हुए ईश्वर से गहलोत के दीर्घायु और इस संकट की घड़ी में अधिक ऊर्जा देने की कामना की ताकि इसी समर्पित भाव से कोरोना पर विजय पाकर प्रदेश के लिए यूँ ही जनकल्याण के कार्य करते रहें।