राजस्थान में अब ‘आकाश’ से आएगी शिक्षकों की ‘वाणी’, 55 मिनट घर बैठे पढ़ेंगे बच्चे। शिक्षामंत्री डोटासरा
1 min read
BBT Times, बीकानेर/ जयपुर
लॉकडाउन के बीच राजस्थान में स्कूली बच्चों को पढ़ाने के लिए अब नई कवायद होगी। बच्चे अब घर बैठे आकाशवाणी के जरिए पढ़ेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। मामले में प्रसार भारती की कार्यक्रम अधिकारी रेशमा खान ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) को सहमति पत्र भी जारी कर दिया है। जिसमें आकाशवाणी पर विद्यालय प्रसारण के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ जल्द ही एमओयू करने को कहा गया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन में स्कूली बच्चों को घर बैठे पढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से आकाशवाणी से निशुल्क स्लॉट की मांग की थी।
55 मिनट का 51 दिन प्रसारण
आकाशवाणी पर विद्यालय प्रसारण के लिए स्वीकृति एक मई से 30 जून तक के लिए दी गई है। इसके लिए अब राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद प्रसार भारती को सीडी या पेन ड्राइव में कंटेंट (अध्ययन सामग्री) उपलब्ध कराएगा। इसके बाद 30 जून तक उसका प्रसारण प्रतिदिन 55 मिनट के लिए होगा। प्रसारण राज्य के 25 केंद्रों पर होगा।