राजस्थान में राहत की खबर , प्रदेश में 1438 केस अब तक पॉजिटिव से नेगिटिव हुए । जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
राजस्थान में आज सुबह कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3099 हो गई है। पांच और मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 83 हो चुका है।
सुबह नौ बजे तक 38 नए मामले मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक जयपुर से 14, चित्तौड़ से 9, कोटा से 8 और जोधपुर से 4 हैं।
राजस्थान में बढ़ते पॉजिटिव केस के बीच एक राहत की खबर यह भी है कि प्रदेश में 1438 केस अब तक पॉजिटिव से नेगिटिव हुए। 972 मरीजों को किया जा चुका है अस्पताल से डिस्चार्ज। जबकि शेष क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने पर घर भेजे जाएंगे।