शिक्षा विभाग कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा निदेशक ने दिया आश्वासन !
1 min read
BBT Times, बीकानेर
आज निदेशक महोदय से एक शिष्ट मंडल मिला और कल की मीटिंग में सोशल मीडिया द्वारा संघ की गई मीटिंग में उठाये गए बाकी मुद्दों पर आज ज्ञापन देकर वार्ता की गई निदेशक ने सभी मुद्दों पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा की ओर नियमित विभागीय पदोन्नति सहित प्रत्येक माँग पर ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया शिक्षा विभाग के सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों के पहचान पत्र बनाने सहित लॉक डाउन में मुख्यालय से बाहर रह गये कर्मचारियों के वेतन कई ddo आनाकानी कर रहे इस पर भी ध्यान दिये जाने और इसके लिये समुचित निर्देश जारी करने पर भी सहमति बनी.. निदेशक महोदय को पूरे राज्य के अधीनस्थ कार्यालयों स्कूलों सहित निदेशालयों में हैंडवाश सेनेटाइजर साबुन सफाई व्यवस्था को दुरस्त मास्क ग्लब्स आने वाले आगन्तुकों का प्रवेश द्वार पर ही इंद्राज करने सहित समय बद्ध पदोन्नति सभी संवर्गों से पहले कराने और बढ़ते कार्य को देखते हुए पद बढाने पर ऊपर के पदों में आ रही पदोन्नति की बढ़ाओ को दूर कर शीघ्र ही पदोन्नति की जावे ताकि नीचे के पद रिक्त हो सके और पदोन्नति का लाभ हमारे कनिष्ठ सहायको को भी पूरा मिल सके इस बाबत लम्बी वार्ता चली निदेशक ने हर मुद्दे को गंभीरता से सुना ओर जल्दी ही कारवाही का आस्वाशन दिया आज की वार्ता में भी शोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया इसलिये श्री विष्णु पुरोहित ओर श्री गिरजाशंकर ही उपस्थिति रहे सोशल राय में अनेक साथियो ओर संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।