फ्लैग मार्च के दौरान: पुलिस अधिकारियों व जवानों का किया स्वागत !
1 min read
BBT Times, बीकानेर
पीसीसी सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नया शहर सीआई गुरु भूपिंदर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों का तेलीवाड़ा रोड पर फ्लैग मार्च के दौरान स्वागत किया। कोरोना महामारी संकट के समय पुलिस के कार्यो की स्थानीय नागरिकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान आरिफ ने कहा कि कोरोना महामारी में रात-दिन ड्यूटी करने और आमजन की फिक्र करने वाले पुलिस के जवान हमारे असली योद्धा हैं। पुलिस के जवान ड्यूटी पर डटे है इसलिए आमजन सुरक्षित हैं।
दिलीप कुमार गुप्ता की खबर