राजस्थान में कोरोना का कहर, एक ही दिन में 12 लोगों की मौत, 97 नए पॉजिटिव केस।
1 min read
BBT Times, बीकानेर/जयपुर
जयपुर. राजस्थान में तेज गति से फैल रहा कोरोना संक्रमण (COVID-19) अब कहर ढाहने लग गया है. प्रदेश में मंगलवार को एक ही दिन एक दर्जन मौतें (12 deaths) दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब मौतों का आंकड़ा 89 तक पहुंच गया है. वहीं 97 नए पॉजिटिव केस आने से मरीजों की संख्या भी 3158 तक जा पहुंची है.
सर्वाधिक 6 मौतें जयपुर में हई
एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कारण 12 लोग की मौत दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण काल में एक ही दिन में इतनी पहली बार दर्ज हुई हैं. प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 89 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें सर्वाधिक 6 मौतें जयपुर में हई हैं. इसके अलावा 3-3 मौतें जोधपुर और कोटा में दर्ज की गई हैं. राज्यभर में अब तक पाए गए पॉजिटिव मरीजों में से 1525 की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है. इनमें से 1120 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब प्रदेश में 1544 एक्टिव केस हैं.
जोधपुर में 823 हुए पॉजिटिव मरीज
सिंह ने बताया कि मंगलार को 97 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. राजस्थान के 29 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें जयपुर में 1047 और जोधपुर में 823 पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. कोटा में 221, अजमेर में 177, टोंक में 136, नागौर में 119 और भरतपुर में 115 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
चित्तौड़गढ़ में 99, बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 42, पाली में 28, दौसा में 21, चूरू में 14, उदयपुर में 15 और धौलपुर में 15 पॉजिटिव मरीज आए हैं. अलवर में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 7, प्रतापगढ़ में 4, राजसमन्द में 5, करौली में 3, बाड़मेर में 3 और बारां में 1 पॉजिटिव अब तक पाया गया है.
चित्तौड़गढ़ जिला अब तेजी से कोरोना हाॅट-स्पॉट के रूप में उभर रहा है. वहीं जयपुर के रामगंज में भी पॉजिटिव मरीजों का आना लगातार जारी है।
दिलीप कुमार गुप्ता की खबर