Lockdown3: सीएमओ का ड्राइवर मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप !
1 min read
BBT Times, बीकानेर/जयपुर
जयपुर, कोरोना का प्रकोप अब मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) तक पहुंच गया है। सीएमओ का एक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि पोलोविक्ट्री हाथी बाबू का हत्था निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति सीएमओ में ड्राइवर है। हालांकि पता नहीं लग पाया कि वह किस अधिकारी की गाड़ी चलाता था। वह 20 अप्रेल से अवकाश पर था। इधर हड़कंप के बीच चिकित्सा विभाग ड्राइवर के नजदीकी व संपर्क में आए लोगों की पड़ताल कर रहा है। वहीं देर रात तक सीएम आवास में बैठक जारी थी। ड्राइवर को सीएम के काफिले में भी ड्यूटी पर रहना बताया जा रहा है, लेकिन देर रात तक उसके ड्यूटी स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई।
ड्राइवर के भाई ने बताया कि 3 दिन पहले भाई को कब्ज की शिकायत थी। तब सीकर रोड स्थित एक हॉस्पिटल से दवा लाए थे। फिर 4 मई को यूरिन की जांच के लिए बुलाया गया तब डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया और कोरोना की जांच भी की। मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। वह गांधीनगर स्थित अपने क्वार्टर में ही रहता था। पिछले 20 दिन से छुट्टी पर था। पैतृक निवास पोलोविक्ट्री में बताया गया। वहीं इधर सिविल लाइन में 80 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला। उसके घर के आसपास मंत्रियों व विपक्ष के नेताओं के घर है। वहां भी अब 1 किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।