धूमावती चैरिटेबल ट्रस्ट माताओं को घर जा कर देगा वित्तीय सहायता।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
श्री जी धूमावती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पंडित घनश्याम दास आचार्य के निर्देशानुसार 88 धूमावती माताओं को लोकडाउन के कारण इस बार की 1000 रुपये की त्रैमासिक वित्तीय सहायता उनके निवास स्थान पर ही जाकर दी जाएगी । वित्तीय सहायता वितरण हेतु कन्हैयालाल आचार्य, भंवरलाल चांडक, दाऊ लाल खुड़िया, राधेश्याम पंचारिया, गजेंद्र मोदी, नरेश मित्तल, सेवाराम सोनी, बाबूलाल गहलोत को जिम्मेदारियां सौंपी गई है ।
ट्रस्ट के सचिव विनोद जोशी ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य यही है कि बुजुर्ग माताओं को घर से बाहर ना निकलना पड़े और घर पर रहकर ही लोक डाउन का पालन किया जा सके इस हेतु ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है ।