कोरोना वॉरियर्स का 21 दिन बाद घर लौटने पर सम्मान ।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
आज छोटी जस्सोलाई,बीकानेर के ओमप्रकाश जनागल ने सात दिन सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल,बीकानेर में कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने के पश्चात तथा चौदह दिन कवारेंटाइन रहकर आज 21 दिन के बाद घर पधारने पर समस्त मोहल्ले वासियों द्वारा सोशलडिस्टनसिंग का पालन करते हुए पुष्पवर्षा कर माला एंव तिरंगा साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
आज बुद्ध पुर्णिमा के पावन अवसर पर घर पधारने पर ओमप्रकाश जनागल ने सर्वश्रेष्ठ अपनी माताजी श्रीमती मैना देवी चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया तथा बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने बाद घर प्रवेश किया ।
इस दौरान रामलाल,दिलीप,संजय,दिनेश आदि ने स्वागत किया ।
साथ ही एड. मेघराज परिहार, डॉ.कालूराम मेघवाल, गौवर्धन राम(मास्टर जी),भीखाराम मेघवाल आदि ने मोबाईल पर बात करके अभिनन्दन किया ।।