Lockdown3: प्रधान गौड़ ने खरीद केन्द्रो का किया निरीक्षण।
1 min read
BBT Times, लूणकरणसर/बीकानेर
लूनकरनसर । लूनकरनसर कस्बे में दो सरकारी खरीद केन्द्र खुलने से किसानो मे खुशी की लहर है ज्ञात रहे लूनकरनसर तहसील क्षेत्र में पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल के प्रयास से दर्जनों सरकारी खरीद केन्द्र खुले है जिससे किसानो को एक बड़ी राहत मिली है ।
क्रय विक्रय सहकारी समिति का खरीद केन्द्र कृषि उपज मण्डी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समिति का खरीद केन्द्र इडस्ट्रीयल ऐरिया मे चल रहा है वहां पर आये किसानो ओर पलेदारो को सोशल डिस्टेश व मास्क लगाकर कार्य करने के लिए पंचायत समिति उपप्रधान अजय गौड़, दीनदयाल मुदगल व हंसराज थोरी ने प्रेरित किया जीएसएस खरीद केन्द्र पर छावं व पानी की व्यवस्था करने को कहा ।