सनातन सँस्कार संस्थान कर रही है, शहर में कोरोना वारियर्स के लिये शीतल पेयजल की व्यवस्था।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
सनातन संस्कार संस्थान व आपणी हथाई द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए उनके कार्य स्थल पर ही की जा रही है शीतल पेय पदार्थों की व्यवस्था।
पंडित अरुण व्यास और उनके परिवार के मेम्बर्स Naresh Purohit के द्वारा बीकानेर शहर में जितने भी पुलिस वाले सफाई कर्मी मेडिकल स्टाफ और जो भी कॅरोना योद्धा है उनको प्रभु इच्छा तज ठंडा पेय पर्दाथ इस गर्मी को देखते हुए उनके पास जाकर पिलाया जा रहा है।
दिलीप कुमार गुप्ता की खबर