जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने किया भोजन शाला का निरीक्षण।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
कोरोना संक्रमण के तहत हुए लॉक डाउन मे जरूरत मंद लोगो के लिये पी .जोशी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 26 मार्च से प्रारम्भ भोजन वितरण पिछले 44 दिनों से निरंतर जारी है। संस्था द्वारा प्रतिदिन करीब 4200 भोजन पेकेट बना कर वार्ड स्तर तक वितरित किये जा रहे है । यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष तेजकारण हर्ष ने बताया कि आज जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने गजनेर रोड रंगोलाई स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर भवन मे भोजनशाला का निरीक्षण किया ओर संस्था द्वारा किये जाने वाले इस अनुकरणीय समाजसेवा के कार्य की सराहना की उन्होने कहां कि लॉक डाउन जैसी विकट परिस्थितियों में आप जो काम कर रहे है वो सराहनीय है एंव अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होने कहा कि इतने लम्बे समय से आप काम कर रहे हो यह सराहनीय है। साथ ही संस्था द्वारा अपनाये जा सोशल डिस्टैसिंग व स्वछता मानको की सराहना की एवं कार्यरत कार्यकर्ताओं के सेवा भाव से अभिभूत हुई एवं उन्होने प्रशंसा भी की , गोतम ने भण्डार का निरिक्षण करते हुए इस्तेमाल में ली जा रही रसद सामग्री की गुणवत्ता को परखा व वस्तुओं के बाजार भाव के बारे में जानकारी ली । श्री गोतम ने संस्था के वरिष्ठ सहायको से आग्रह किया कि आप इसी तरह सहयोग का हाथ बढाये रखे एवं जब तक इस भयावह महामारी से पार ना पा लिया जाए आप अपनी संस्था द्वारा किये जा रहे भोजन प्रबंधन व वितरण जारी रखे। वही संस्था के संयोजक व होलसेल भण्डार के उपाध्यक्ष शिव शंकर हर्ष ने संस्था के क्रियाकलाप की जानकारी निगल दी। संस्था अध्यक्ष तेजकरण हर्ष ने बताया कि यह कार्य प्रेम रतन जोशी , नृसिंह दास व्यास, नित्यानंद पारीक, आशा स्वामी ,जी एस भाटिया ,सेवानिवृत्त गिरदावर गोपाल हर्ष अशोक स्वामी जैसे कर्मठ सहयोगीयों के मार्गदर्शन व सहायता से ही सम्भव हो पाया है और 44 दिनों से निरंतर चल रहा है जिसमे शुबह ओर शाम करीब 4200 भोजन पेकेट तैयार कर सेवाभावी कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरत मंद लोगो को पहुंचाय़ा जा रहा है । निरिक्षण के दौरान सुचना जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक विकास हर्ष भी उपस्थित रहे।