भीनासर गोचर भूमि में मिला एक मृत हिरण। जाने पूरी खबर
1 min read
BBT Times, बीकानेर
भीनासर गोचर भूमि में शुक्रवार को अलसुबह एक हरिण मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर जनक्रांति फाउण्डेशन के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप कड़ेला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग के आला अधिकारियों को इत्तला दी। करीब 2 घण्टे बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत हरिण को कब्जे में लिया। कड़ेला ने हरिण की गर्दन के पास लगे गोल निशान से शिकारियों द्वारा बंदूक की गोली से शिकार किए जाने की संभावना जताते हुए हरिण का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की। सूचना मिलने पर जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणियां भी पहुंचे और हरिण की मौत पर अफसोस जताते हुए पोस्टमार्टम करने की मांग दोहराई। भाजपा पार्षद हरिओम कड़ेला ने गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि में हरिणों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाने की मांग की।
जनक्रांति फाउण्डेशन के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप कड़ेला ने बताया कि वन विभाग से कई मर्तबा मांग किए जाने के बावजूद भी हरिणों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं,जिससे वन्य जीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है। कड़ेला ने बताया कि भामाशाहों और स्थानीय सेवाभावी नागरिकों के द्वारा गोचर भूमि में वन्य जीवों के लिए लगातार पेयजल की व्यवस्था की जा रही है,लेकिन वन विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं,जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। अगर समय रहते गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि में वन्य जीवों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए तो लॉकडाउन के तुरन्त बाद जनक्रांति फाउण्डेशन के तत्त्वाधान में वन्य जीव प्रेमियों के साथ मिलकर वन विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।