कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने नर्सिंग कैडर केन्द्र अनुरूप करने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने राजस्थान के राजकीय नर्सिंग कार्मिकों का पदनाम केन्द्र के अनुरूप करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पुरोहित ने बताया कि महासंघ के घटक संगठन राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन(एकीकृत) लम्बे समय से केन्द्र के अनुरूप पदनाम का आग्रह राज्य सरकार से कर रहा है । नर्सिंग संगठन की इस उचित मांग की पुर्ति हेतु अनुशंसा पत्र राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीएम के प्रिंसिपल सैक्रेट्री कुलदीप रांका तथा एसीएस हैल्थ रोहित सिंह को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किया है। पत्र में राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए पुरोहित ने कहा कि नर्सिंग संवर्ग का पदनाम केन्द्र अनुरूप किये जाने के संबंध में कई जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है, नंिर्संग कार्मिकों की इस मांग पुर्ति पर राज्य सरकार पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा इसलिए कोरोना महामारी के दौरान तन मन से समर्पित प्रदेशभर में कार्यरत राजकीय नर्सिंग कार्मिकों की मांग को मानकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।