लगातार 31वें दिन भी बेजुबान जानवरों के लिए कर रहे हैं सेवा – सालमनाथ धोरा समिति।
1 min read
BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, गंगाशहर उपनगर में स्थित प्रसिद्ध श्री श्री 1008 सालमनाथ धोरा समिति द्वारा भी बेजुबान जानवरो को भी चारा खिलाया जा रहा है समिति के अरिहंत बुच्चा ने बताया कि आज 800 किलो सूखा चारा 5000 लीटर पानी और स्वानो के लिए रोटी और टॉस पशुओ को दिया जा रहा है
अरिहन्त बुच्चा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से इन बेजुबान पशुओं की तरफ किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है इसलिए हमारी संस्था ने यह बीड़ा उठाया कि कोई बेजुबान जानवर भूखा ना रहे
इस दौरान मोहित जैन पंकज शर्मा रामदेव शर्मा सुरेश मनीष गणेश आदि सालमनाथ धोरा समिति के सदस्य मौजूद थे।